







आज दिनांक 06/अप्रैल/2025 दिन रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम नवमी के अवसर पर प्रभु श्री राम की भव्य शोभा यात्रा मीरजापुर नगर में निकाली गई। जिसमें समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन (भारत) के राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय डॉ० बी०यू० अंसारी व एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (यू०स०), समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन मीडिया सेल प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष (यू०स०), जिला अध्यक्ष मीरजापुर, जिला महिला कल्याण सचिव, जिला कल्याण सचिव, मंडल जांच अधिकारी, नगर सचिव समेत समस्त पदाधिकारी उपस्थित रह कर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की भव्य शोभा यात्रा में सम्मिलित राम भक्तों को शांतिपूर्वक शरबत, लस्सी तथा शीतल जल पिला कर प्रोत्साहित किया।